नवादा डेस्क
सुमित कुमार
नवादा। गोविंदपुर प्रखंड के भवनपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में समाजसेवी सरीता सिंह ने कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान चलाकर वचाव के लिए घर घर जाकर लोगों से मिलकर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूकता चलाया , जिसमें हरनाबेला, बरही विगहा, आदि गांवों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। और लोगों से मिलकर कहा कि कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बिमारी से बचाव का एकमात्र साधन है,
साफ सफाई, खाना खाने से पहले या कहीं बाहर से आने पर साबुन से अच्छी तरह हाथ धो लें उसके बाद ही खाना खाते, तथा छींकते या खांसते समय मुंह नाक पर रूमाल या मास का प्रयोग करें, बाहर रास्ते में मुंह पर मास लगाकर चले। साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए मास व डिटोल साबुन का वितरण किया। मौके पर समाजसेवी सरिता सिंह,कलावती देवी,रंजु देवी, पुनम देवी ,रीता देवी आदि मौजूद थे।




















































































































