नवादा टुडे ब्यूरो।
घने कोहरे और कड़कड़ाती ठंड में भी जिलेवासियों के राष्ट्रभक्ति का जज्बा कम नहीं हुआ । 70 वें गणतंत्र दिवस पर दफ्तरों, स्कूलों और शहरों से लेकर गांव के चैपालो तक शान से तिरंगा फहराया गया। जिले के सभी सरकारी संस्थानों, कार्यालयों, स्कूल-काॅलेज व सामाजिक संगठन के कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया। जिले का मुख्य राजकीय समारोह हरिश्चंद्र स्टेडियम में हुआ, जहां संसदीय कार्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने तिरंगा फहराया।
उन्होंने डीएम कौशल कुमार और प्रभारी एसपी के सुभेंदु शेखर के साथ पैरेड का निरीक्षण किया। जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मंत्री ने कहा कि नवादा जिला तेज रफ्तार से विकास के पथ पर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के नल का जल और पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में नवादा का राज्य में तीसरा स्थान है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार न्याय के साथ विकास को लेकर कटिबद्ध है। समाज का समावेशी विकास हो इसके लिए अनेकों योजनाएं क्रियान्वित करायी जा रही हैं। ताकि हर तबके के सभी लोगों का विकास हो सके। महिलाओं, युवाओं सभी के लिए योजनाएं चलायी जा रही है। इससे सभी लोगों को लाभ मिल रहा है। मंत्री ने विकास कार्यों में जिले की उपलब्धियों को गिराते हुए कहा कि हर घर नल का जल योजना, आर्थिक हल युवाओं को बल, जीविका, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कौशल विकास योजना, स्वयं सहायता समूह आदि के माध्यम से विकास का काम हो रहा है तथा युवाओं को रोजगार मिल रहा है। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मदद और प्रोत्साहन दी जा रही है।






















































































































