प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य पर लगाया रोक

0
849

नवादा टुडे डेस्क

थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे 70 गया रजौली मार्ग में कलाली मोड़ से बलुआतरी तक लिंक सड़क के निर्माण में कालीकरन कार्य पर रोक लगा दिया । वहीं निर्माण कार्य मे लगे सभी मजदूरों को भी खदेड़ दिया गया है ।

क्या है मामला

बलुआतरी गांव कलाली मोड़ से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है.सड़क के पश्चिम दिशा में मंझौली पईन गुजरी है। सड़क और पईन के बीच भिंड जो बिहार सरकार की भूमि है। जिस पर अवैध तरीके से कोई घर तो कोई गौशाला तो कोई सामुदायिक भवन कर रखा है। जिसके कारण सड़क की चौड़ाई मात्र पांच से छः फिट ही रह गया है।

ऐसे में दो पहिया वाहन के अलावे कोई अन्य वाहन नही गुजर सकती है। जब सड़क निर्माण के मुंशी बीरेंद्र यादव द्वारा सिरदला थाना में की गई शिकायत के बाद स्थल पर पहुची सिरदला पुलिस को देखते ही निर्माण का विरोध कर रहे लोग भाग खड़े हुए। जिसके बाद मात्र पांच फीट चौड़ाई में ही जैसे तैसे काली करण कर रहे लोग कार्य अधूरा छोड़कर वापस लौट गए।

क्या कहते हैं अधिकारी

निर्माण स्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहार सरकार की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर पक्का मकान निर्माण कर लिए जाने से रास्ता अवरुद्ध हो गया है। ग्रामीणों की माने तो मात्र आठ फिट अतिक्रमण हटाये जाने से बलुआतरी गांव से आगे कोसंभातरी गांव तक बनी कच्ची सड़क से हर तरह के वाहन का अवा गवन हो सकेगा। अंचल अधिकारी की माने तो उक्त स्थल पर दो बार अंचल अमीन मापी के लिए पहुंचे लेकिन स्थानीय लोगों ने मापी होने से रोक दिया। जिसके कारण मापी नही सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here