डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना,रैली को स्कूली छात्रों ने किया स्वागत

0
535

नवादा टुडे डेस्क

नवादा मानव श्रृंखला को लेकर जागरूकता के लिए जिलेभर में बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली को जिला पदाधिकारी कौशल कुमार समेत प्रखंडों में संबंधित बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक लेकर रैली में निकले शिक्षकों,जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों एवं कर्मियों को जगह-जगह स्कूली छात्रों ने स्वागत किया।

डीएम ने सफल अभियान को लेकर क्षेत्र का भ्रमण किया गया। जल जीवन हरियाली एवं नषामुक्ति के समर्थन में तथा दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन से संबंधित 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण सफलता पूर्वक करने के लिए जिला पदाधिकारी सदर प्रखंड, नवादा,नारदीगंज में हरी झंडी दिखाई।

हिसुआ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर मानव श्रृंखला की सफलता के लिए बैठक को संबोधित किया एवं आवष्यक निर्देष दिये। उन्होंने लागातार मानव श्रृंखला के सफलता के लिए आम लोगों से भी अपील किया है। कहा कि जल जीवन हरियाली जैसे विषय सभी मानव जाति के लिए जीवों के लिए उपयोगी है। इसे हर हाल में हमें बढ़ाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here