नवादा टुडे डेस्क
नवादा में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां महज कुछ बिस्कुट और लेमन जूस की चोरी के आरोप में एक नाबालिग बच्चे को बिजली के पोल से बांधकर पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बच्चे को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के सैदपुर मिल्की गांव में चोरी का आरोप में नाबालिग बच्चे को पकड़ के पोल में लोगों ने बांध दिया और उसकी पिटाई कर दी। ग्रामीणों का कहना है कि उसने भतू चौहान के दुकान में चोरी के लिए गया था। लेकिन चोरी नहीं किया था।
पकड़ा गया बच्चा पास के ही गांव के बताया गया है। वहीं लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को हिरासत में ले लिया है। हिसुआ थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बच्चे पर एक पैकेट बिस्कुट चोरी का आरोप था। बच्चे से पूछताछ कर जांच चल रही है।






















































































































