नवादा के लाल राहुल वर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर यह साबित कर दिया कि मेहनत और विश्वास से हर कठिन से कठिन चीजें हासिल की जा सकती है।
अमेरिका में आयोजित होने वाले द सीन फिल्म फेस्टिवल के लिए भारत से दो फिल्में नाॅमिनेट हुई थी। इसमें राहुल वर्मा की फिल्म ललक और एक मलयालम की फिल्म नाॅमिनेट हुआ था। यूएसए, यूके, रूस, तंजानिया, इटली जैसे देशों की कई शाॅर्ट फिल्में इस दौर में था। लेकिन ललक फिल्म का चयन किया गया है। करीब 1500 वोटों के अंतर से राहुल ने बाजी मारी है।
यह शाॅर्ट फिल्म ललक अक्टूबर में प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म में एक कचड़ा चुननेवाले प्रतिभावान बच्चे की कहानी है। उस बच्चे की प्रतिभा को एक अमीर आदमी निखारता है। वह बच्चा पढ़ाई के बाद अधिकारी बनता है। वह भी उसी तरह गरीब बच्चों को निखारने का काम करता है।
इसके पहले राहुल वर्मा को औरंगाबाद में बेस्ट यूथ डायरेक्टर का अवार्ड दिया गया है। राहुल की यह सफलता कस्बाई इलाके मंे रहनेवाले लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत है।




















































































































