नवादा टुडे डेस्क
नवादा में अधिकतम लोगों तक डाक सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए गुरूवार को डाक विभाग ने जिले भर में 150 कैम्प आयोजित किया। डाक अधीक्षक रणघीर कुमार की अगुआई में सभी शाखाओं के अधिकारी और कर्मचारियों ने गांव, मुहल्ले, सार्वजनिक स्थान और नुक्कड़ों पर जाकर कैम्प लगाया तथा काउंटरों पर लोगों की सहायता की। इस दौरान विभिन्न तरह के करीब 7 हजार खाते खोले गए। इस दौरान इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और सुकन्या स्मृद्धि योजना को लेकर उत्साह दिखा। जिले भर में मंगलवार को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में 5037 खाते खोले गए।
मुख्य कार्यक्रम नवादा शहर के पार नवादा में आयोजित किया गया जहां अंसार नगर में मेगा कैम्प लगाकर 300 खाते खोले गए। यहां लोगों के आधार कार्ड का भी मौके पर ही सुधार किया गया। कैंप आयोजन कमिटी के हेड धीरेन्द्र कुमार धीरज ने बताया कि सरकार से गरीबों को दी जाने वाली हर तरह की आर्थिक मदद व सब्सिडी आदि सीधे खाते में भेजी जाए, इसीलिए डाक घरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की स्थापना की गई। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े इस लिए डाक विभाग ने गांव-गांव कैंप लगाकर लोगों के खाते खोलने व आधार कार्ड बनाने की योजना शुरू की है। गरीब आबादी वाले गांवों और मुहल्ले को पहले चरण में इस योजना से जोड़ा जा रहा है।
आॅन स्पाॅट खोले गए 1500 बचत खाते
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मार्केटिंग हेड जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पूरी परिमंडल के डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार के निर्देश पर मंगलवार को नवादा जिले के 150 स्थानों समेत नवादा रीजन के 200 से अधिक जगहों पर कैम्प लगाए गए हैं। इस दौरान इंडिया पोस्ट बैंक में 5037 अकाउंट खोले गए। सुकन्या स्मृद्धि योजना के तहत जिले भर में 239 खाते खोले गए। इसी तरह डाक घरों में 1500 बचत खाते, 60 रेकरिंग डिपाॅजिट, एनएससी के तहत 87 खाते और मासिक बचत योजना के तहत 57 खाते खोले गए। 450 अधार सुधार के मामले भी निपटाए गए।
नवादा शहर में लगे 13 कैम्प
इस दौरान नवादा शहर में 13 कैम्प लगाए गए थे। कोर्ट में रामरूप प्रसाद, कादिरगंज में मोहन राम, कोशी में अजय कुमार, ओढनपुर में राजेश्वर कुमार, वारिसलीगंज में शंकर कुमार आदि के नेतृतव में कैम्प लगाए गए और खाते खोले गए। डाक अधीक्षक रणधीर कुमार की देख रेख में आयोजित कार्यक्रम में सहायक अधीक्षक धीरेन्द्र कुमार धीरज, सुरेन्द्र कुमार तथा रामजी राय को अलग-अलग क्षेत्रों का प्रभार सौंपा गया था। डाक सहायक सत्येन्द्र कुमार और गौरी शंकर ने कैम्पों की माॅनिटरिंग की। मौके पर डाकपाल सतीश कुमार वर्मा, इंडिया पोस्ट पेमैंट बैंक के वरीय शाख प्रबंधक वृज किशोर, मार्केटिंग अधिकारी जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।
बताए गए डाक बैंकिंग के फायदे
शिविर में आए लोगों को डाक विभाग, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक , बचत खाते, सहित अन्य खातों के फायदे बताए गए। डिजिटल लेन देन के फायदे गिनाने के साथ यह भी बताया गया कि सरकार उनके खातों में ही प्रकार की योजना की रकम या सब्सिडी भेजेगी। इसके बाद आधार व बैंक खाते खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई।




















































































































