सुमित कुमार
रविवार को नारदीगंज के बस्ती बिगहा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां बारात से कुछ घंटे पहले दुल्हन की पोल खुलने के बाद सारी बाजी पलट गई। शादी से कुछ घंटे पहले दुल्हन के प्रेमी ने दूल्हे को फोटो भेज कर दुल्हन को अपनी पत्नी बताया तो लड़के वालों ने शादी से इंकार कर दिया।
बताया जाता है कि नारदीगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बीघा गांव के गोपाल प्रसाद के पुत्र मंटू कुमार की शादी 2 माह पूर्व खोजागाछी में तय हुई थी। 27 फ़रवरी को लग्न तिलक हो चुका था और रविवार को बारात जानी थी। लेकिन इससे पहले शनिवार की रात दुल्हन के प्रेमी का फोन दूल्हे को आ गया। मंटू ने बताया कि शनिवार की रात फोन करने वाले ने बताया कि तुम जिस लड़की से शादी करने जा रहे हो उस लड़की से हम मंदिर में शादी कर चुके हैं। हमने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया तो रविवार को उसने फिर फोन किया और कहा कि शादी का फोटो और वीडियो लड़की के आईडी पर आपलोड किया हुआ है । इसके बाद उसने फोटो और वीडियो लड़के को भेज दी। तस्वीरें देखने के बाद मंटू ने शादी से मना कर दिया।
सरपंच ने कराया समझौता, नहीं हो सकी शादी
रविवार को बारात जानी थी इसलिए घर में खुशी का माहौल था। शापिंग-मार्केटिंग के साथ ही बारात निकलने से पहले की रश्में अदा की जा रही थीं। रिश्तेदार पहुंच चुके थे। किसी को सपने में भी अंदेशा नहीं था कि अचानक सब कुछ बदल जाएगा। मामलेे का खुलासा के
बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। मामले की सूचना मिलने पर सरपंच विवाद सुलझाया। दोनों पक्ष ने लिखित देकर कहा कि शादी नहीं होगी।




















































































































