असमाजिक तत्वों की मंशा पर फिरा पानी, स्थिति सामान्य

0
1154

नवादा टुडे डेस्क

अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ पर असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक तनाव फैलाने की मंशा पर स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रशासन ने पानी फेर दिया। दुकानों के शटर खुल गये तथा स्थिति ऐसी सामान्य हुई मानों कहीं कुछ हुआ ही नहीं। फिलहाल पुलिस कैम्प कर शांति बहाल करने में जुटी है।

बताया जाता है कि फतेहपुर मोङ के बजरंग बली मंदिर के पास मुसाफ़िर खाने में कुछ असामाजिक तत्वों ने झोले के अंदर मांस का टुकड़ा रख सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही दुकानें के शटर गिरा दिये गये तथा तनाव गहराया गया और लोगों ने एन एच 31 को कुछ समय के लिए जाम कर दिया।

सूचना मिलते ही बुधवार की रात्रि में ही जिलाधिकारी कौशल कुमार, एसपी हरि प्रसाथ एस, रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद, समेत बीडीओ नौशाद आलम सिद्दिकी, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया तथा शांति बहाल करने में जुट गए। वहीं शांति कायम करने को लेकर उक्त स्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here