नवादा टुडे डेस्क
नवादा कई बार हादसा होने के बाद भी लोग चेत नहीं रहे हैं। हर रोज जान जोखिम में डालने के लिए नवादा के लोग तैयार रहते हैं। जिला में कई बार रेलवे ट्रैक पर घटना होने की खबर मिलती है। फिर भी लोग हर दिन अपनी जान जोखिम में डाल कर ट्रेन आने की सूचना पर फाटक बंद होने पर बगल से बाइक को उठाकर पटरी को पार कर जाते हैं। कई बार तो स्थिति यह होती है कि सामने से ट्रेन आती दिखती रहती है लेकिन बाइक चालक आराम से ट्रैक पार कर जाते हैं। रेलवे पुलिस भी उस वक्त तमाशबीन बनी रहती है।






















































































































