रिंकु कुमार केसरी
केन्द्रीय लघु सूक्ष्म और मध्यम उधम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम जारी रखे तबतक उसके साथ किसी तरह का संबंध नही रहे। गिरिराज सिंह आज नवादा में हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित एक शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कुकृत्यों के कारण देश गुस्से में है। ऐसे में पाकिस्तान से आर्थिक, स्पोर्टस जैसे किसी भी तरह का सांस्कृतिक गतिविधियां नही रखना चाहिए।
गिरिराज सिंह हरिश्चंद्र स्टेडियम में खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत निर्माण होनेवाले बहुदेशीय इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया। गिरिराज सिंह ने कहा कि इसके निर्माण से जिले में खेल को बढ़ावा मिलेगा। गौरतलब हो कि नगर के हरिश्चंद्र स्टेडियम में करीब आठ करोड़ रूपए की लागत से भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के जरिए बहुदेशीय इंडोर हाॅल का निर्माण किया जाएगा। इसका आज शिलान्यास किया जाएगा।


















































































































