नवादा टुडे डेस्क
नरहट प्रखंड के छोटा शेखपुरा नरहट बजार, डेफोरेसिस कन्वर्ट स्कूल चांदनी चौक प्रखंड के फैसल एकेडमी आदि स्कूलों में गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम के लिए गीत संगीत और नृत्य की तैयारी जोर से है। इधर छोटा शेखपुरा के फ्रोजन हायर एजुकेशन स्कूलों में में शिक्षक द्वारा बच्चों को गणतंत्र दिवस पर अच्छे कार्यक्रम के लिए प्रिंसिपल तबस्सुम नाज ने बताई की हर साल की भांति इस बार भी गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम अच्छे और शानदार नाटक हमारे स्कूली बच्चे द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा ।
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर के छात्र-छात्राओं में काफी उत्सुकता देखा जा रहा है जिसके लेकर विद्यालय की छात्रा सभी को गीत संगीत और नृत्य का रिहर्सल का तैयारी कराई जा रही है। ताकि बच्चे गणतंत्र दिवस पर लोगों के बीच अपना कला दिखा सके। विद्यालय चेयरमैन अल्ताफ ने बताया के 26 जनवरी गणतंत्रता दिवस आने के पहले ही बच्चों में काफी खुशी की लहर आ जाती है छात्र-छात्राओं ने स्वयं अपने अपने कला दिखाने के लिए इस कार्यक्रम में इच्छुक हो जाते हैं, और अपनी अपनी कला अपने गार्जियन के बीच प्रस्तुत करती है।
जिससे बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ स्वस्थ और शारीरिक व्यायाम भी हो जाता है। स्कूल के प्रधानाध्यापिका अच्छा कला दिखाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा और पुरस्कृत भी किया जाएगा। ताकि बच्चे इस बार से अगले बार और अच्छा नाटक और कार्यक्रम करेंगे। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक मो. अल्ताफ अंसारी शिक्षक एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।





















































































































