पड़ोसी देश की तरह विपक्ष कर रहा साजिश -नित्यानंद

0
768

नवादा टुडे डेस्क

नागिरकता संसोधन कानून से देश के किसी नागरिक को दिक्कत नहीं होगी। विपक्ष के लोग साजिश कर रहें हैं। पड़ोसी देश की तरह व्यवहार कर रहें हैं। इस कानून से पीड़ित लोगों को मदद मिलेगी। इस कानून से ऐसे लोगों को फायदा मिलेगा जिन्हें धर्म के आधार पर प्रताड़ित होकर पड़ोसी देशों से भारत आना पड़ा है। इसे मानवाता के दृष्टिकोण से देखने की जरूरत है। मंत्री ने कहा कि विपक्ष का भारत बंद का आह्वान गलत है। उनके साथ जन समर्थन भी नहीं है। जो कानून के खिलाफ बंद का आह्वान कर रहें हैं उन्हें बताना चाहिए कि इससे किस वर्ग और जाति को नुकसान होगा। हकीकत तो यह है कि जो भी शरणार्थी दूसरे देशों से बेघर होकर आए हैं। दबे-कुचले , वंचित और पिछड़े हैं। देश में पूरी तरह शांती है। विपक्ष को ऐसी राजनीति नहीं करनी चाहिए। हलांकि बिहार में एनआरसी लागू होने के सवाल को मंत्री टाल गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here