कोराना का संदिग्ध भगाकर नवादा पहुंचा, डाक्टरों ने घर में ही किया आईसॉलेट

0
1627
A medical staff member takes the temperature of a man at the Wuhan Red Cross Hospital in China on Jan. 25. HECTOR RETAMAL/AFP via Getty Images

नवादा डेस्क

स्वास्थ टीम कर रही निगरानी । नवादा कोरोना के संदिग्ध के आइसोलेशन सेंटर से भागकर नवादा पहुंचने की खबर से जिले में हड़कंप व्याप्त हो गया। हालांकि यह खबर झूठी निकली। स्वास्थ विभाग ने ऐसे किसी घटना से इनकार किया है। दोपहर में खबर फैली कि सऊदी अरब से भारत लौटे रजौली के शमशाद और सोंसिहरी के साकिब दोनों कोरना की संदिग्ध है और आइसोलेशन वार्ड से भागकर नवादा पहुंच गए हैं। इसके बाद स्वास्थ्य महकमे के अलावा प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।

रजौली के अधिकारियों तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम  शमशाद के घर पर पहुंची तो वहां नहीं मिला। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे खोज कर उसके घर पहुंचाया तथा उसे एकांत में पहुंचाया।  सदर अस्पताल की एलडीएसपी  डॉक्टर तहमीन जहां ने बताया कि विदेश से लौटा शमशाद आलम ना तो कोरोना का संदिग्ध है और ना ही वह भागकर कहीं गया है। अपने घर में कोरोंटिंन है और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है। सऊदी अरब से लौटा एक दूसरा युवक साकिब आलम अभी नवादा नहीं पहुंचा है।


14 को सऊदी अरब से लौटे हैं दोनों
 डॉ तह्मीन  ने बताया कि  सऊदी अरब से लौटे रजौली के हरदिया सेक्टर के शमशाद और सोनसिहारी के रहने वाले शाकिर 14 मार्च को सऊदी से कोलकाता लौटे। इनमें से साकिर बंगाल में ही रुक गया जबकि शमशाद रजौली आ गया। एयरपोर्ट से सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शमशाद को उसके हरदिया स्थित घर में ही आइसोलेट कर दिया है। उसकी लगातार निगरानी की जा रही है। 

विदेश से लौटे 6 में 3 का कोराना टेस्ट निगेटिव,   डॉ तहमीन ने बताया कि नवादा जिले के 10 लोगों के विदेश से भारत लौटने की सूचना है। इनमें से छह नवादा पहुंचे हैं जबकि चार अन्य राज्यों के आइसोलेशन सेंटर में हैं। नवादा लौटने वाले 6 में से 3 का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आ चुका है। इनमें सिरदला का मसीहुद्दीन अकबरपुर का अंकित तथा पार नवादा का युवक शामिल है। तीनों की निगरानी अवधि पूरी हो गई है और उनमें किसी तरह के कोई लक्षण डिवेलप नहीं हो पाए हैं।  3 को उनके घर में एकांत रखकर निगरानीफिलहाल जिले के 3 लोगों को उनके घर में आइसोलेट करके रखा गया है तथा उनकी निगरानी की जा रही। इनमें एक गोविंदपुर , एक कौवाकोल तथा एक रजौली प्रखंड के हैं।  तीनों विदेश से लौटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here