नवादा टुडे डेस्क
हिसुआ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिसुआ इकाई ने आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती अस्पताल रोड स्थित कार्यालय में मनाया। कार्यकर्ताओं ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सामने पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजन की अध्यक्षता नगर के नगर मंत्री ज्ञान प्रकाश ने किया।
इस अवसर विभाग संयोजक रौशन कुमार ने कहा कि नेताजी को आजादी की जंग के वीर सैनिक के रूप में सम्मान एवं गौरव के साथ याद किया जाता है।उनके जीवन की विशेषता बतलाते हुए कहा कि नेताजी उचित अथवा जिस मार्ग से सिद्धि हासिल हो सकती है, उस मार्ग पर जाने से वह कभी नहीं कतराते थे।
हिन्दुस्तान के सार्वजनिक जीवन में नेताजी जैसा व्यक्तित्व बहुत ही कम देखने को मिलता है।उन्होंने कहा कि नेताजी महापुरुष महात्मा गांधी के साथ भी कार्य किया और सशक्त क्रांति का भी रास्ता चुना। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश कुमार, विवेक कुमार, कोषाध्यक्ष धीरज कुमार, सोशल मीडिया प्रमुख नीतीश कुमार, सौरभ कुमार, मुन्ना कुमार, विवेक कुमार, आदि मौजूद रहे।




















































































































