नवादा टुडे डेस्क
काशीचक प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में निष्ठा प्रशिक्षण के दूसरे समूह का प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। जिसका उदघाटन बीडीओ भरत कुमार सिंह, मास्टर ट्रेनर जतिन कुमार, डायट की व्याख्याता प्रभा कुमारी समेत सभी केआरपी ने संयुक्तरूप से दीप प्रजवल्लित कर के किया। काशीचक प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से दूसरे समूह में 114 शिक्षकों का प्रशिक्षण 03 बैच में दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के पश्चात काशीचक प्रखंड के सभी शिक्षक निष्ठा ट्रेनिंग के कौशलों में दक्ष हो जाएंगे।
प्रशिक्षण के पहले दिन सभी प्रतिभागी शिक्षकों ने एंड्रॉइड मोबाइल की सहायता से ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से स्वयं के मूल्यांकन किया। इस ऑनलाइन टेस्ट को निष्ठा पोर्टल पर प्रतिभागियों ने सफलतापूर्वक सबमिट भी कर दिया। निष्ठा ट्रेनिंग के 12 मॉड्यूल पर प्रतिभागी विद्यार्थी केंद्रित शिक्षण, स्वस्थ विद्यालय पर्यावरण, कला समेकित शिक्षा, विद्यालय आधारित आकलन, स्वास्थ्य, शिक्षा में आई सी टी, विद्यालय में नवाचारी शिक्षा, भाषा, गणित, पर्यावरण आदि विषयों की दक्षता हासिल करेंगे। निष्ठा प्रशिक्षण का लक्ष्य विद्यालय प्रमुखों और शिक्षकों का समग्र प्रगति है यह बात प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार बीआरसी काशीचक में प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में कही।उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक कर्तव्यनिष्ठ बने यही प्रशिक्षण का अंतिम उद्देश्य है।
मास्टर ट्रेनर जतिन कुमार ने कहा यह प्रशिक्षण विद्यार्थी केंद्रित शिक्षा को बढ़ावा देगा और शिक्षक प्रशिक्षण लेकर विद्यालयों में इसका निष्पादन करेंगे। प्रशिक्षक नलिनी कुमारी ने प्रशिक्षण के क्रम में प्रतिभागियों को कला समेकित शिक्षा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कला समेकित शिक्षा में गतिविधि का अहम स्थान है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी और डीपीओ समग्र शिक्षा डॉ. जमाल मुस्तफा के निर्देशन और संभाग प्रभारी उदय शंकर की देख रेख में जारी प्रशिक्षण में डायट की एस आर पी प्रभा कुमारी समेत के आरपी के तौर प्रशिक्षक जतिन कुमार, मो हारून, प्रीति कुमारी, चक्रवर्ती सुशील, नलिनी कुमारी प्रशिक्षण दे रहें है। बीआरपी सुधीर कुमार, वीरेंद्र कुमार विद्यार्थी, कुंदन मिश्रा, कुणाल कुमार, आदि प्रशिक्षण के सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं।




















































































































