नवादा टुडे डेस्क
नवादा 30 जनवरी को सरस्वती पूजा के अवसर पर विकास किंडर गार्टन में एडमिशन कैम्प लगाया जाएगा। कैम्प में नर्सरी से वर्ग 3 तक के बच्चों को नामांकन लिया जाएगा जिसमें प्रत्येक नामांकन पर 2000 दो हजार रूपये की छूट अभिवावकों को दिया जाएगा।
साथ में दो माह फरवरी एवं मार्च महीने का फीस नही लिया जाएगा। जानकारी विकास किंडर गार्टन की प्राचार्य रेणु राय एव प्रभारी सारिका भगत ने दी है।




















































































































