किंडर गार्टन स्कूल में लगेगा एडमिशन कैम्प

0
570

नवादा टुडे डेस्क

नवादा 30 जनवरी को सरस्वती पूजा के अवसर पर विकास किंडर गार्टन में एडमिशन कैम्प लगाया जाएगा। कैम्प में नर्सरी से वर्ग 3 तक के बच्चों को नामांकन लिया जाएगा जिसमें प्रत्येक नामांकन पर 2000 दो हजार रूपये की छूट अभिवावकों को दिया जाएगा।

साथ में दो माह फरवरी एवं मार्च महीने का फीस नही लिया जाएगा। जानकारी विकास किंडर गार्टन की प्राचार्य रेणु राय एव प्रभारी सारिका भगत ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here