एसएसबी के द्वारा चलाया गया पशु चिकित्सा अभियान

0
1653

नवादा टुडे डेस्क

अकबरपुर प्रखंड के डीही गांव में शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल 29 वीं वाहिनी के एफ के द्वारा सिविल एक्शन के तहत निःशुल्क पशु चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। पशु चिकित्सक डाॅ०जेके शर्मा ने बताया कि रजहत गुरुचक आदि गांवों के 200 पशुओं का इलाज किया गया साथ ही मुफ्त में दवा भी दी गई।

वहीं पशुओं को बीमारियों से बचाव की भी जानकारी पशुपालकों को दी गई। आरक्षी पशु चिकित्सक आदिल मोरवा की निगरानी मे मुफ्त ईलाज किया गया जिसमे ग्रामीण बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। एसएसबी कमांडेट रामवीर कुमार ने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान के साथ-साथ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास व युवाओं को कौशल विकास में सक्रिय भूमिका निभाती है।

उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे जो भी अच्छे काम करें उसे ईमानदारी से करें। मुख्य आरक्षी शुशील यादव ने कहा कि एसएसबी का उद्देश्य है कि नक्सल प्रभावित व सुदूर गांव के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना है। उनके अंदर के भय को समाप्त करना है ताकि वे निर्भय होकर जी सकें। एसएसबी के अन्य अधिकारी और जवानों का काफी सराहनीय सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here